वाराणसी :  बेनीपुर में लगा स्वास्थ्य मेला, मरीजों की जांच कर दी दवा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर स्थित भारती निकेतन इंटर कालेज में एशियन ब्रिज इंडिया और ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 123 ग्रामीणों की जांच कर दवा दी गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अवसर पर आयोजित शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।

संस्थान के निदेशक मोहम्मद मूसा आजमी ने कहा कि पोषण स्तर में गिरावट, मानसिक समस्याओं के साथ साथ वातावरण का प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य को लगातार चोट पंहुचा रहा है। ऐसे में लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को लगातार अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए और लोकलाज संकोच आदि छोड़कर चिकित्सकीय परामर्श लेकर इलाज करना चाहिए।

आयोजन में प्रमुख चार तरह के बूथ लगाए गए। उम्र के साथ होने वाले शारीरिक बदलाव और जानकारी के लिए पहला बूथ, माहवारी सम्बंधित परामर्श के लिए दूसरा बूथ, गर्भ धारण और समापन के लिए तीसरा बूथ और गर्भ नियोजन सामग्री वितरण के लिए चौथा बूथ लगाया गया था। शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गयी। शिविर के साथ 16 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की शुरुआत की गयी है। 16 दिनों के दौरान महिला हिंसा विरोधी विभिन्न प्रकार के जागरूकता और परामर्श आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story