वाराणसी: संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष अभियान, घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने की।

सीएमओ ने बताया कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी विभागों के आपसी समन्वय से संचालित किया जाएगा। इसमें डेंगू, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से ही अभियान को सफल और प्रभावी बनाया जा सकता है।

vns

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. कनौजिया ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी विभागों को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया कि साफ-सफाई, लार्वीसाइडल स्प्रे, फॉगिंग, खराब इंडिया मार्क-2 हैंडपंपों की मरम्मत, उथले हैंडपंपों की पहचान और नालियों-तालाबों की सफाई का कार्य तेजी से किया जाए। इसके अलावा, हाई रिस्क गांवों और इलाकों की विशेष निगरानी करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिससे वेक्टर घनत्व को नियंत्रित किया जा सके।

शिक्षा और नगर निगम विभाग को दिए गए निर्देश

बैठक में सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को भी अभियान से जोड़ा गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे गर्मी के मौसम से संबंधित बीमारियों और बचाव के उपायों की जानकारी बच्चों को दें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में शीतल एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव के लिए शेल्टर, तापमान की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड, और हीट वेव से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निगम को माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। खासतौर पर झुग्गी-झोपड़ी और स्लम एरिया में सफाई अभियान तेज करने, कीटनाशक रसायनों के छिड़काव, जलजमाव निकासी और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने पर जोर दिया गया।

vns

स्वास्थ्य विभाग अभियान का नोडल विभाग

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, दिव्यांगजन कल्याण, कृषि और सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण से बचाव के उपाय बताएंगी और बुखार होने पर क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी देंगी।

संचारी रोगों से बचाव के लिए जनता को किया जाएगा जागरूक

अभियान के तहत संचारी रोगों की रोकथाम और बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि घर और आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्या, बायोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, यूनिसेफ से डॉ. शाहिद, पाथ संस्था से डॉ. ओजस्विनी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Share this story

News Hub