वाराणसी :  टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत आराजीलाइन में स्वास्थ्य शिविर, जांच में 21 मरीजों में मिले लक्षण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के आराजीलाइन ब्लॉक के नरसडा ग्राम में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में लोगों को टीबी की बीमारी से बचाव व उपचार को लेकर जागरूक किया गया। वहीं 83 लोगों की जांच की गई। इसमें 21 में संभावित टीबी के लक्षण पाए गए। उन्हें स्क्रीनिंग व जांच के लिए रेफर किया गया। 

इस दौरान डॉ नवीन सिंह ने कहा कि टीबी के जीवाणु रोगी के खाँसने, छींकने और थूकने से हवा में फैल जाते हैं और साँस लेने से स्वस्थ व्यक्ति के फेफड़े में पहुँच कर रोग उत्पन्न करते हैं। इसलिए इस अभियान में टीबी के लक्षण युक्त (संभावित रोगियों) सभी व्यक्तियों को जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं से अपील किया कि समस्त ग्राम पंचायतों पर स्क्रीनिंग, जांच, निदान व सम्पूर्ण उपचार पर पूरा ज़ोर दें। इसके साथ ही ग्राम प्रधान, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), पंचायत सचिव व सहायक समेत आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर समुदाय में लोगों को जागरूक करें।

पीरामल फ़ाउंडेशन (गांधी फ़ेलोशिप) से अमित कुमार शर्मा ने कहा कि संस्था ग्राम प्रधान राजवंती देवी के साथ मिलकर पंचायत स्तर पर समुदाय को टीबी के लक्षण, स्क्रीनिंग, जांच, निदान, उपचार, पोषण व भावनात्मक सहयोग आदि को लेकर जागरूक कर रही है। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी के प्राचार्य डॉ उमा शंकर गुप्ता के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने टीबी मुक्त पंचायत अभियान में अपना सहयोग दिया और रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार, एनएसएस से आनंद सिंह, अवनीश चंद्र पटेल, पीरामल फ़ाउंडेशन टीम व एनएसएस के छात्र, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


इन बातों का रखें ध्यान –  
- दो हफ्ते या उससे अधिक खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन में लगातार गिरावट आदि लक्षण हैं तो टीबी हो सकती है। ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। 
- टीबी की समस्त आधुनिक जांच एवं सम्पूर्ण उपचार समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है।
- अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-11-6666 पर संपर्क कर सकते हैं और टीबी आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story