वाराणसी : कार व पिकअप में टक्कर, आधा दर्जन घायल, मची चीखपुकार

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के समीप मार्ग पर मंगलवार को कार और मालवाहक पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मालवाहक पलट गई। घटना में कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। 

हादसे में कार सवार जसरा प्रयागराज निवासी अनुराग सिंह (28 वर्ष), विपिन कुमार दुबे (30 वर्ष), सचिन सिंह (23 वर्ष), प्रेमचंद (22 वर्ष), सनातन पांडेय (28 वर्ष), मिथिलेश कुमार तिवारी (41 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। मालवाहक चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर और घायलों की चीखपुकार सुनकर घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। 

पुलिस ने एनएचएआई की टीम के साथ मिलकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story