वाराणसी : लोकसभा चुनाव में बीजेपी का हथियार बनेगी आधी आबादी, घर-घर पहुंचेगी महिला मोर्चा की टोली 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा महिला मोर्चा की बैठक शुक्रवार को रविंद्रपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। इसके जरिये आधी आबादी तक पार्टी की पहुंच बनाने की रणनीति तैयार की गई है। 

वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री काशी से चुनाव मैदान में है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों की थाती व नीतियों को लेकर महिला मोर्चा की टोली घर-घर जाएगी। लोगों से बातकर सरकार व पार्टी की मंशा और विकास कार्यों को बताएगी। बैठक में सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए 7 अप्रैल को दोपहर 2 बजे  से नंदलाल बिजोलिया स्कूल असि स्थित रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली के बगल में होने वाली बैठक में भाग लेने की महिलाओं से अपील की गई। 

मीटिंग में महिलाओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी। मीटिंग में सरस्वती पाठक, किरण पांडेय,  तारा यादव, साधना यादव, सरस्वती मिश्रा, गुड़िया देवी, बागेश्वरी देवी, माही मौर्य आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story