वाराणसी :  अफसर पहुंचे तो स्कूल से नदारद मिले गुरुजी, 52 शिक्षकों का वेतन रोका 

action
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान स्कूलों से नदारद मिले। इस पर बीएसए डा. अरविंद पाठक ने 52 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। इससे शिक्षकों में खलबली मची है। 

दरअसल, पिछले दिनों बीएसए के निर्देशन में गठित टास्क फोर्स ने जुलाई और अगस्त माह में स्कूलों का निरीक्षण किया था। उस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों में 52 शिक्षक गैरहाजिर मिले। इस पर सभी का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story