वाराणसी : कैंट जीआरपी ने शातिर चोर को पकड़ा, तीन मोबाइल बरामद, पहले से दर्ज हैं 11 मुकदमे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट जीआरपी की टीम ने मंगलवार को काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर चोरी के 75 हजार रुपये मूल्य के तीन मोबाइल बरामद किए गए। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। उसके खिलाफ डीडीयू जीआरपी में पहले से 11 मुकदमे दर्ज हैं।  

कैंट जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी काशी उपनिरीक्षक दिवाकर पाण्डेय हेड कांस्टेबल गणेश कुमार यादव व कांस्टेबल रामेश्वर राम और आरपीएफ के उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद बहुगुणा के साथ काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म के उत्तरी छोर के नाम पटिका के पास बनी पत्थर के बेंच के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। सुरक्षाकर्मियों को देखकर वह सरकने की कोशिश करने लगा। संदेह के आधार पर सुरक्षा बलों ने उसे रोककर तलाशी ली। उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए गए। 

शातिर चोर की पहचान चंदौली के अलीनगर थाना के मानस नगर निवासी नारायण डोम के रूप में हुई। शातिर चोर के खिलाफ डीडीयू जीआरपी में 11 मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story