वाराणसी जीआरपी कैण्ट ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
वाराणसी। रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्मों पर अपराधों की रोकथाम और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के निर्देश पर की गई।
प्लेटफार्म पर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया युवक
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में जीआरपी कैण्ट वाराणसी, आरपीएफ बीएसबी और सीआईबी बीएसबी की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन कैंट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पूर्वी छोर काशी सीईड प्लेटफार्म के स्टील गेट के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे प्लेटफार्म नंबर एक पर पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम नितेश कुमार (उम्र लगभग 23 वर्ष), पुत्र कृष्ण बिहारी, निवासी हरिहरपुर पोस्ट तराड़, थाना नोखा तरार, जनपद रोहतास (बिहार) बताया। जामा तलाशी के दौरान उसके नेवी ब्लू रंग के स्काई पिट्ठू बैग से देशी शराब मसाला ब्लू लाइम के 45 पाउच बरामद किए गए।
9 लीटर अवैध शराब बरामद, मुकदमा दर्ज
बरामद शराब की मात्रा कुल 9 लीटर पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3150 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी पर मु0अ0सं0 004/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह, हेड कांस्टेबल राजबीर राम, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव, आरपीएफ बीएसबी के कांस्टेबल सतेन्द्र यादव तथा सीआईबी बीएसबी के कांस्टेबल सतीश यादव शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

