वाराणसी : समूह की महिलाओं ने वाटर प्लांट का किया भ्रमण, पानी के शुद्धीकरण व भंडारण का तरीका जाना 

 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान में जल दिवाली कार्यक्रम के तहत जल के लिए महिलाएं एवं महिलाओं के लिए जल अभियान के तहत समूह की महिलाओं ने सारनाथ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया। इस दौरान महिलाओं को जल शुद्धीकरण की प्रक्रिया के बाबत जानकारी दी गई। 


दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को वाटर प्लांट का भ्रमण कराया गया। इस दौरान महिलाओं को शुद्ध जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित किए जाने के उद्देश्य से भ्रमण कराया गया। उन्हें प्रतिदिन वाटर सप्लाई कर रहे प्लाण्ट को बारीकी से दिखाया गया। नदी से आए जल का शुद्धीकरण/भण्डारण तथा आपूर्ति के बारे में सिद्धार्थ सिंह, सचिव, जलकल विभाग एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने विस्तार से प्रशिक्षित किया। 

समूह की महिलाएं अपने समूह के सदस्यों के साथ ही मुहल्ले के परिवार को भी पानी को बचाने तथा पानी को दुबारा उपयोग किए जाने के सम्बन्ध में जानकरी देकर जल की महत्ता को समझा सकें। भ्रमण के दौरान समूह की महिलाओं को जल दिवाली से सम्बन्धित स्टीकर लगा बैग, स्टील का बाटल, जल दिवाली से सम्बन्धित बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर आदि सामग्री उपहार स्वरूप वितरित किया गया। वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट भ्रमण के दौरान जल संस्थान के अधिकारियों व समूह की महिलाओं के अतिरिक्त डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक सुशील कुमार सिंह, बब्लू यादव, श्वेता राय, समुदायिक आयोजक प्रीति सिंह एवं विनोद कुमार पाण्डेय रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story