वाराणसी :  एडीसीपी संग ग्रीन आर्मी ने लगाया चौपाल, सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर किया जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के मुड़ादेव गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में तीन गांव की ग्रीन आर्मी की 75 महिलाओं के साथ एडीसीपी आकाश पटेल ने चौपाल लगाया। इस दौरान ग्रामीणों को सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया गया। 

इस अवसर एडीसीपी ने कहा कि ग्रीन आर्मी की ख्याति देश की सीमा पार कर विदेशों तक पहुंच चुकी है। भारत के हर गांव में ग्रीन आर्मी की आवश्यकता है, जो सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ग्रीन आर्मी द्वारा नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई अभियान, और अंधविश्वास के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की उन्होंने प्रशंसा की। विदित हो कि ग्रीन आर्मी, होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गठित ग्रामीण महिलाओं का समूह है, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से 2200 महिलाएं जुड़ी हैं। ग्रीन आर्मी ने अपने प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की है और उनके कार्यों को व्यापक सराहना मिली है।

vns

होप वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा और सचिव दिव्यांशु उपाध्याय ने ग्रीन आर्मी के गठन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ग्रीन आर्मी ने किस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य किया। ट्रस्टी संदीप गुप्ता और श्यामाकांत ने अब तक ग्रीन आर्मी द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया और उनकी सफलता की कहानियों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान विकास दीक्षित और नितेश जयसवाल ने एडीसीपी आकाश पटेल का स्वागत किया और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फौजी, सोनम, अनुराधा, सौरभ मूर्ति आदि उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story