वाराणसी :  भोलेनाथ के गौना में निकली भव्य पालकी यात्रा, दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां के शाहाबाद गांव में मां गौरा के गौना के अवसर पर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा ने आसपास के कई गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विधिविधान से मंत्रोच्चार के बीच भोलेनाथ व मां गौरा के गौना की रस्म पूरी की गई। 

vns

ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल की देखरेख में उनके आवास से डमरू दल,त्रिशूल दल,शंखनाद, गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा व अबीर गुलाल उड़ाते हुए बाबा भोलेनाथ मां गौरा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा शहावाबाद से प्रारंभ होकर दरेखु, नाटापुर,नेरापुर, सागरपुर, बीकापुर होते हुए प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंची, जहां पर पंडित शिवम मिश्रा,कपिल मिश्रा सहित अन्य ब्राह्मणों ने विधिवत मंत्रोचार के साथ बाबा भोलेनाथ मां गौरा का गौना संपन कराया गया। 

vns

इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी भीड़ थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक जयसवाल,संजय मोदनवाल,रवि सिंह नन्हे,विजय चिलम,गोपाल गुप्ता,केतन जयसवाल,दीपक सिंह,श्रेयांस मिश्रा,जिगर मिश्रा,सुशील मोदनवाल संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story