वाराणसी : सिगरा स्टेडियम के सामने C-3 बेकरी शॉप का भव्य उद्घाटन
Jun 10, 2025, 13:08 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। शास्त्री नगर, सिगरा स्टेडियम के सामने C-3 (केक क्राफ्ट कंपनी) बेकरी शॉप का शुभ उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता श्री अनूप जायसवाल ने इस अवसर पर अपने माता-पिता, सुमित्रा जायसवाल एवं प्रदीप जायसवाल के कर-कमलों द्वारा उद्घाटन सम्पन्न कराया।

C-3 (केक क्राफ्ट कंपनी) ग्राहकों को केक, कोल्ड कॉफी, पेस्ट्री, पेटीज़ सहित सभी प्रकार के बेकरी और कनफेक्शनरी आइटम उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएगी। यह प्रतिष्ठान प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।

उद्घाटन के विशेष अवसर पर अनूप जायसवाल ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राहक को सभी आइटम्स की MRP पर 5% की स्थायी छूट दी जाएगी।
इस नए प्रतिष्ठान के खुलने से स्थानीय निवासियों को स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण बेकरी उत्पादों का आनंद लेने का एक नया विकल्प मिला है। C-3 (केक क्राफ्ट कंपनी) ग्राहकों की संतुष्टि और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ वाराणसी के बेकरी उद्योग में एक नया आयाम स्थापित करने को तैयार है।

