वाराणसी : मोहनसराय में चौरा माता का भव्य श्रृंगार, अखंड रामचरित मानस का पाठ

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चैत्र नवरात्र अष्टमी के दिन मोहनसराय स्थित चौरा माता मंदिर का वार्षिक श्रृंगार किया गया। वहीं अखंड रामचरित मानस का पाठ भी हुआ। इस दौरान माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 

समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम देवी चौरा माता का भब्य वार्षिक श्रृंगार एवं अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व ग्रामीणों ने ग्राम देवता बांणुडीह बाबा तथा सत्ती माता,मोरिया बाबा का पूजा पाठ करने के उपरांत ब्राह्मण की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चौरा माता का पूजन अर्चन कर भब्य श्रृंगार किया गया। 

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भक्ति गीतों के साथ देवी माता का पचरा गीत से मंदिर परिसर गूंज उठा। दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा। इसके अलावा नवरात्र के अष्टमी के दिन गांव की महिलाओं ने ब्रत रह कर मां दुर्गा एवं बुढ़वा महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story