वाराणसी : शोक संदेवना व्यक्त करने बीजेपी नेता के घर पहुंचे राज्यपाल, दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शनिवार की शाम रामनगर पहुंचे। वे सहित्यनाका स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेंद्र विक्रम सिंह के बड़ी माता जी के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने वरुण सिंह की माता जी मालती देवी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
राज्यपाल गोलाघाट स्थित दिनेश सिंह पौली के आवास पर पहुंचे। उनके बड़े भाई गणेश जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। इसके बाद उन्होंने मंशा देवी मंदिर में मत्था टेका और गन्तव्य को रवाना हो गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।