वाराणसी : राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने स्व. आनंदरत्न मौर्य की प्रतिमा का किया अनावरण, व्यक्तित्व को सराहा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्व सांसद और चंदौली लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके स्व. आनंदरत्न मौर्य की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिरईगांव में किया। इस दौरान दोनों अतिथियों ने पूर्व सांसद के व्यक्तित्व को सराहा। 

राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने स्व. आनंदरत्न मौर्य को एक उच्च व्यक्तित्व, मिलनसार और व्यवहार कुशल जनप्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि स्व. मौर्य ने अपने जीवन में सादगी और समर्पण के साथ जनता की सेवा की और समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा बने। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्व. सांसद को सामान्य, सरल और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समझने वाला नेता बताया। उन्होंने मौर्य परिवार से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और स्व. मौर्य की सेवाओं को याद करते हुए उनकी विरासत को नमन किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य साधना सिंह, वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मेयर अशोक कुमार तिवारी, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और जिला पंचायत सदस्य रामधारी यादव ने भी स्व. मौर्य को श्रद्धांजलि दी। स्व. आनंद रत्न मौर्य की पत्नी आशा मौर्य, पुत्र कुंदन रत्न मौर्य, पुत्रवधू सौम्या मौर्य, पुत्री रोली मौर्य और दामाद शैलेश मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन में सुनीलकांत मौर्य, संदीप मौर्य और राकेश मौर्य ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान धनंजय मौर्य, बीडीओ बीएन द्विवेदी, डीएचओ सुबाष कुमार, एसीपी सारनाथ पुलिस बल के साथ अन्य ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share this story