वाराणसी :  सरकारी कर्मचारियों का डीआरएम कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल व धरना जारी, मांगी पुरानी पेंशन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, प्राथमिक, माध्यमिक, जूनियर, उच्च शिक्षक संघ, पेंशनर्स कल्याण संस्था सहित NCJA के अन्य घटक संगठनों के सदस्यों ने मंगलवार को डीआरएम कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल व धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।  इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। चेताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 


इस दौरान एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री एनबी सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी इस पुरानी पेंशन योजना बहाली की जायज मांग को नहीं मानती है तो सीधे तौर पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा। इसका चाहे जो भी परिणाम हो। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए सरकार को अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए पर्याप्त समय दिया है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार से विगत दस वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता आ रहा है। हड़ताल के पूर्व भूख उपवास कार्यक्रम कर धरना दिया जा रहा है। लेकिन सरकार हठवादी रवैया अपना रही है। 

जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शशिकान्त श्रीवास्तव एवं सुनील सिंह मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने संयुक्त रूप से कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अब तक शांति पूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन के आखिरी पड़ाव कार्य ठप हड़ताल किए जाने की ओर बढ़ रहे हैं। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं। जब भी NCJA का आह्वान होगा, राज्य सरकार के सारे कर्मचारी संगठन सरकारी काम से विरत हो जाएंगे। पूर्व कर्मचारी नेता 80 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंच पर उपस्थित होकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। 


इस दौरान मथुरा तिवारी मंडल अध्यक्ष एन ई रेलवे मजदूर यूनियन, मण्डल अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, मण्डल मंत्री दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राणा राकेश, सुनील कुमार सिंह, शशिकान्त श्रीवास्तव, श्याम राज यादव, सुधांशु सिंह, अतुल कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अवधेश पांडेय, यशोवर्धन त्रिपाठी आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story