वाराणसी : गोल्ड मेडलिस्ट महिला बाक्सर का हुआ सम्मान

y
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महिला बाक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली रोहनियां क्षेत्र के गंगापुर स्थित महाराजा विभूति नारायण सिंह परिसर की छात्रा अक्षिता वर्मा का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से 13 खिलाड़ियों के दल प्रयागराज में 13 वें नेशनल चैंपियनशिप में शामिल हुआ था। इस दौरान अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। 

भारतीय खेल संघ की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज में 28  और 29 जनवरी को नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें अक्षिता वर्मा ने 50-52 किग्रा भार वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अकेली प्रतिनिधि रही। गंगापुर परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ शशि कांत नाग ने बताया कि अक्षिता वर्मा ने लखनऊ, प्रयागराज और तमिलनाडु के महिला बॉक्सरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए प्रथम विजेता के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

गंगापुर परिसर के प्रभारी डॉ मनीष सिंह के नेतृत्व में परिसर के शिक्षकों ने विजेता अक्षिता को सम्मानित व स्वागत किया गया। इस अवसर पर गंगापुर परिसर के वाणिज्य विभाग, ललितकला विभाग, भाषा एवं मानविकी विभाग के सभी शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story