वारणसी :  नवरात्र अष्टमी पर पूजी गईं देवी स्वरूपा कन्याएं, गोपी राधा स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी पर्व पर 108 गौरी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा पांच तक के सभी कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. मनोज कुमार शाह व निदेशिका महोदया डा. शालिनी शाह ने विधि विधान से कन्याओं की पूजा की।

कार्यक्रम में सभी कन्याओं के पैर पखारे गए, श्रृंगार किया गया तथा फल, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वरूप भेंट प्रदान की गई। मोनिका दास, आकांक्षा तिवारी, वेदप्रकाश पांडे तथा छात्राओ ने माता के भजन तथा मातारानी की आराधना के लिए बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कन्याएं हर्षित एवं प्रसन्न नजर आईं।

vns

इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, उप निदेशिका स्मृति साह, सहायक निदेशिका सलोनी शाह, उप प्रबंधक अभिनव भट्ट, विद्यालय समन्वयक रत्नेश गोविंद सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारियों ने भी कन्याओं का मंगल तिलक व मौली बांधकर वंदन किया। इस दौरान कई सम्मानित व गणमान्य अतिथि तथा अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story