वाराणसी : मां महालक्ष्मी का अन्नकूट श्रृंगार 15 दिसंबर को, 156 प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग, स्वर्ण विग्रह का होगा दर्शन
वाराणसी। लक्सा के लक्ष्मी कुंड स्थित त्रिशक्ति श्रीपीठ महालक्ष्मी माता मंदिर में भव्य अन्नकूट श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान 156 प्रकार का भोग लगेगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजनों की रसधार बहेगी। माता के दर्शन-पूजन के लिए भक्त उमड़ेंगे।
मंदिर के महंत शिवप्रसाद पांडेय उर्फ लिंगिया महाराज ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी कुंड मंदिर स्थित महालक्ष्मी माता का भव्य अन्नकूट श्रृंगार 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें भगवती को 156 प्रकार के व्यंजन नैवेद्य स्वरूप अर्पण किए जाएंगे। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जो रात 12 बजे तक चलेगा।
बताया कि वर्ष में सिर्फ एक दिन ही स्वर्ण महाकाली, महालक्ष्मी, सरस्वती का दर्शन काशीवासियों को मिलता है। यह आयोजन श्री श्रीयंत्रपीठम समिति के तत्वावधान में विश्व कल्याणार्थ किया जाता है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में विराजमान शीतला माता, संकठा माता, संतोषी माता आदि देव विग्रहों का भी आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।