वाराणसी :  नाग पंचमी पर मां कुष्मांडा का भव्य झूला श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नागपंचमी के दिन शुक्रवार को दुर्गाकुंड स्थित मां शैलपुत्री के स्वरूप मां कुष्मांडा देवी का भव्य झूला श्रृंगार किया गया। मां के इस विशेष स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

vns

मंदिर के महंत संजू दुबे और पुरोहित ऋषभ दुबे ने मां का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर झूला श्रृंगार किया। पंडित ऋषभ दुबे ने कहा कि दुर्गा कुंड स्थित मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में माता के कई स्वरूपों का दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। 

कहा कि मां की ऐसी महिमा है कि उनकी भव्य प्रतिमा के दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इस मंदिर में एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह महसूस होता है। मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। लोगों ने दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story