वाराणसी :  बालिका का अपहर्ता गिरफ्तार, बालिका बरामद, तलाश रही थी पुलिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जैतपुरा पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर अपने साथ ले जाने वाले आरोपित को शुक्रवार को वाराणसी सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं बालिका को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने थाने लाकर आरोपित से पूछताछ की। वहीं उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

नाबालिग लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराय था कि बजरडीहा धरहरा आटो स्टैंड निवासी फैसल पुत्र जमील ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी ती। शुक्रवार को सूचना मिली कि आरोपित सिटी स्टेशन के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपित ने बताया कि हम लोग एक दूसरे को जानते पहचानते हैं और हम लोग अपनी सहमति से मखदूमशाह दरगाह अकबरपुर घूमने के लिए गये थे, पिछले एक दो दिन से वाराणसी में ही घूम रहे थे। पकड़े जाने के डर से घर नहीं जा रहे थे। पुलिस टीम में एसओ बृजेश कुमार मिश्र, एसआई संदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार यादव और महिला कांस्टेबल खुशबू गौड़ शामिल रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story