वाराणसी : चारपाई पर सोयी छात्रा को सांप ने डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में चली गई जान
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के सरैया बिशुनपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी गरिमा यादव (17 वर्ष) को जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक कराने के चक्कर में पड़ गए। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार गरिमा गुरुवार की रात अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सोई थी। उसका दाहिना हाथ जमीन पर लटक रहा था। उसी समय जहरीले सांप ने डंस लिया। इससे लड़की की नींद टूटी तो सांप देखकर घबरा गई और शोर मचाते हुए घरवालों को जगाया। परिजन आनन फानन में झाड़ फूक कराने के लिए लेकर चले। परिजन झाड़ फूंक के लिए यहां वहां दौड़ते रहे, लेकिन उसकी हालत खराब होती गई। अंततः इलाज के लिए शहर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतका श्री कच्चा बाबा इंटर कॉलेज जाल्हूपुर ग्यारहवीं की छात्रा थी। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।