वाराणसी : बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले गया था अपने साथ, पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना की पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही।
लड़की के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था कि लालपुर पांडेयपुर के नई बस्ती पांडेयपुर निवासी सुल्तान बहला-फुसलाकर लड़की को अपने साथ भगा ले गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। बुधवार को आरोपित को तड़ीखाना तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में दारोगा ब्रह्मदत्त मिश्रा, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार राय, कांस्टेबल सूरज कुमार तिवारी और महिला कांस्टेबल मधु कश्यप शामिल रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।