वाराणसी : लड़की का अपरहरण कर ले गया था अपने साथ, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरण के आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया है। उसे थाने लाकर घटना के बारे में पूछताछ की। उसके बाद विधिक कार्रवाई करते चालान कर दिया।
आरोपित असलम पुत्र पप्पू, निवासी ग्राम छोटी खजुरी, थाना मिर्जामुराद 13 अक्टूबर को लड़की को कल्लीपुर स्थित सिलाई केंद्र से अपनी मैजिक में बैठाकर साथ ले गया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित लालपुर के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। वहीं लड़की को भी बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा, उप निरीक्षक अनिकेत श्रीवास्तव, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज और महिला कांस्टेबल माया भारती शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।