वाराणसी : घर से फोटो खींचवाने के लिए निकली बालिका लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
वाराणसी। चितईपुर क्षेत्र के सुंदरपुर टड़िया इलाके की रहने वाली बालिका गुरुवार से घर से लापता है। वह फोटो खींचवाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। ऐसे में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
सुंदरपुर (टडिया) इलाके की रहने वाली मिथी मौर्या (12 वर्ष) पुत्री आशीष मौर्य गुरुवार को घर से फोटो खींचवाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। बालिका ने अपने घर के मोबाइल पर मैसेज भेजा कि मम्मी जी मेरा टैबलेट मोबाइल चार्ज नहीं है। मोबाइल नंबर 7887235224 स्विच ऑफ होने वाला है, और दुकान पर काफी भीड़ है इसलिए मैं घर वापस आ रही हूं। इसी बीच मोबाइल स्विच ऑफ होता है और मिथी घर नहीं पहुंचती है।
काफी देर तक उसके घर वापस न आने पर परिजन अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गए। परिजनों ने दोस्त-मित्रों के साथ ही सगे-संबंधियों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन बालिका का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो लोहता में पता चली। इसके आधार पर पुलिस अपनी छानबीन को आगे बढ़ा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।