वाराणसी: वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बहाने घर से निकली छात्रा लापता, जांच में जुटी पुलिस
सहेली ने घर जाकर छात्रा के परिजनों को वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने और देर से आने की बात बता दी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी छात्रा घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जब उन्होंने गुरु नानक खालसा विद्यालय और उसके स्कूल में संपर्क किया, तो पता चला कि उस दिन कोई वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई थी।
इसके बाद, छात्रा के पिता ने भेलूपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।