वाराणसी : व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के साथ घाटों की छटा निहारी, गूंजा जय श्रीराम
वाराणसी। व्यापारी नेटवर्क के पहले ग्रुप-टीम वाराणसी की बैठक रविवार को बजड़े पर हुई। इसमें व्यापारियों ने व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के साथ ही अस्सी से नमो घाट तक के दृश्य का अवलोकन किया। मीटिंग जय श्रीराम के उद्घोष से शुरू और इसके साथ ही समाप्त हुई।
व्यापारी नेटवर्क की फाउंडर डॉक्टर स्वाति मित्तल ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क की मीटिंग पहली बार बजड़े पर हो रही है। इसमें व्यापारी व्यापार से जुड़ी परेशानियां और व्यापार का तरीका साझा करते हैं। साथ ही साथ मिलकर व्यापार में आने वाली चुनौतियों से निबटने की रणनीति बनाते हैं। अपूर्व मित्तल ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश होती है कि हमारे व्यापारी नेटवर्क से जुड़े व्यापारी को किसी तरह की समस्या व्यापार में न आए। हमारी पहली प्राथमिकता भी यही हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा किसी भी व्यापार से जुड़े। वो कही के भी हों हम लोग उनकी हर तरह की सहायता करते हैं।
व्यापारी नेटवर्क के सेक्रेटरी अविरल मेहरोत्रा ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क के पहली वर्ष गांठ पर हम सभी व्यापारी नेटवर्क के 40 लोग आज बजड़े पर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए हैं। इसका हम सब मिलकर निदान करेंगे। उन्होंने बताया कि आज व्यापारी नेटवर्क की पहली वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा अनुभव रहा है। मीटिंग में डॉक्टर मनीषा पाठक, सुधा नरूला, आयुषी, तनवीर, राजीव झा, विकास मेहरोत्रा, रितेश आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।