वाराणसी : समाप्त होंगे कूड़ा घर, लगेगी काम्पैक्टर मशीन, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को मछोदरी कूड़ा व आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण के बाबत जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए। बताया कि एक-दो दिनों में कूड़ा घर के पास काम्पैक्टर मशीन लगा दी जाएगी। इसके बाद इधर-उधर बिखरा हुआ कूड़ा नहीं दिखेगा।
नगर आयुक्त ने नए कूड़ा घर और उसके आसपास के इलाके को देखा। कूड़ाघर के आसपास काफी गंदगी मिली। कूड़ा-कचरा इधर-उधर बिखरा हुआ पाया गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सड़कों पर जगह-जगह कूड़े दान रखने और सफाई व्यवस्था के बाबत जानकारी ली।
उन्होंने त्योहारों पर सफाई व्यवस्था को उत्तम बनाए रखने के निर्देश दिए। सफाईकर्मियों को हिदायत दी कि अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि मछोदरी कूड़ा घर के पास काम्पैक्टर मशीन लगा दी जाएगी। लोग उसमें ही अपने घरओँ का कचरा डालेंगे। इससे कूड़ा घर के आसपास कचरा नहीं फैलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।