वाराणसी : लोकबंधु राजनारायण के पौत्र का मोबाइल छीन फरार हुए बदमाश, पुलिस को दी सूचना
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के रखौना गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने लोकबंधु राजनारायण के पौत्र नीरज कुमार सिंह का मोबाइल छीन लिया। बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद आंखों से ओझल हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया।
कल्लीपुर निवासी नीरज कुमार सिंह बाइक से कचहरी से घर जा रहे थे। रखौना गांव के समीप रिंग रोड पर सुनसान देख बाइक सवार बदमाशों ने नीरज सिंह के ऊपर वाले पॉकेट में रखा एंड्रॉयड मोबाईल छीन लिया। इसके बाद भाग निकले।
घटना में नीरज सिंह गिरते-गिरते बचे। जब तक वे खुद को संभालते और शोर मचाते तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गए। भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।