वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर, काफी दिनों से थी तलाश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मंडुवाडीह व भेलूपुर थाना में गंभीर धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सूचना मिली शातिर अपराधी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित मंडुवाडीह थाना के कंदवा निवासी संजय मौर्या उर्फ साजन पुत्र बसंतलाल मौर्या रेलवे स्टेशन भुल्लनपुर के समीप चाय की दुकान पर मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। 

उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची मंडुवाडीह थाना की पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन यादव, हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, विकास कुमार, सूर्यभान सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story