वाराणसी :  चोरी की बाइक के साथ गैंगस्टर धराया, कई मुकदमों में था वांछित  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर पुलिस पिसौर पुल के पास से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोलापुर के मरुई सरैया गांव निवासी शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर पिसौर पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (नंबर UP65CY5152) बरामद की गई। 

पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर को बाइक मालिक ने शिकायत की थी कि उनकी बाइक सदर तहसील परिसर से चोरी हो गई। इसके बाद शिवपुर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। शुभम सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी, और गैंगस्टर एक्ट के तहत गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रशिक्षु दरोगा ध्रुवनारायण लाल, एसआई राहुल कुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल अश्निनी आर्या और कांस्टेबल राकेश कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story