वाराणसी : गंगापुर हॉकी एकेडमी का शानदार प्रदर्शन, 40वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बनाई जगह
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गंगापुर स्थित डॉ. विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर गंगापुर हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित 40वीं पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन दर्शकों को रोमांच से भर देने वाले मुकाबले देखने को मिले। पूरे दिन खेले गए तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।
दिन का पहला मुकाबला डीएचए भदोही और तरवां आजमगढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने पूरे समय एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और निर्धारित समय तक कोई भी टीम बढ़त नहीं बना सकी। मुकाबला बराबरी पर समाप्त होने के बाद निर्णय ट्राईब्रेकर से हुआ, जिसमें डीएचए भदोही ने संयम और सटीक खेल का प्रदर्शन करते हुए 3–2 से जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरा मैच रामपुर हॉस्टल और मालवीय बीएचयू के बीच खेला गया। रामपुर हॉस्टल की ओर से नीरज राजभर ने शुरुआती मिनटों में शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मालवीय बीएचयू के अनुभवी खिलाड़ी सोनू ने 33वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। मैच के अंतिम चरण में मोहित यादव और विवेक पाल ने एक-एक गोल कर मालवीय बीएचयू को 3–1 से जीत दिलाई और टीम को मजबूती से आगे बढ़ाया।
तीसरा और दिन का सबसे चर्चित मुकाबला गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड और बीएलडब्ल्यू ब्याज के बीच खेला गया। मैच के दूसरे ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को संदीप शर्मा ने शानदार तरीके से गोल में बदलते हुए टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद विनय कुमार, संदीप शर्मा, कुनाल राजभर, अंकित सिंह और आकाश राजभर ने लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुए एक-एक गोल दागा। गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड ने एकतरफा मुकाबले में 6–0 से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
तीनों मुकाबलों के मैन ऑफ द मैच क्रमशः विवेक पाल, आयुष पाल और संदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगापुर चौकी प्रभारी पवन कुमार रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रवि पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजकों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। स्मृति चिह्न प्रदीप कुमार सिंह एवं श्यामलाल यादव द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन रोहित मोदनवाल और चरणदास गुप्ता ने किया। निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र गौड़, जावेद, रिंकू सिंह और धनश्याम छोटीवाला रहे, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णय से मैच संपन्न कराए।

