वाराणसी : राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, गंगापुर और झांसी की टीमें फाइनल में पहुंचीं
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित 39वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में गंगापुर हॉकी एकेडमी और झांसी हॉस्टल की टीमें पहुंच गई हैं। गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में झांसी हॉस्टल का मुकाबला विवेक एकेडमी से हुआ।
विवेक एकेडमी के गुरुदत्त गुप्ता ने 11वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। झांसी हॉस्टल के अंकित ने 28वें मिनट और करण ने 40वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। अंतिम क्षणों में विवेक एकेडमी के गौरव यादव ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मुकाबला ट्राइबेकर में पहुंचा, जिसमें झांसी हॉस्टल ने 5-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड ने बीएलडब्ल्यू वाराणसी को 4-1 से हराया। गंगापुर के मुकेश कुमार ने चौथे मिनट में गोल कर बढ़त बनाई। बीएलडब्ल्यू के मोनू ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ के बाद गंगापुर के मुकेश, नीरज और नागेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
मैच में मुख्य अतिथि संग्राम सिंह (नायब तहसीलदार) सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. चेतनारायण राजभर और अन्य ने किया। निर्णायक की भूमिका घनश्याम, मोहम्मद अंसार अंसारी, सुरेंद्र गौड़ और सुनील सिंह ने निभाई। आयोजन के सफल संचालन के लिए गंगापुर हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी और उनकी टीम को सराहा गया।

