वाराणसी : गंगा महोत्सव पर घाटों पर दीप प्रज्ज्वलित करेगी गंगा समग्र, भव्य होगा आयोजन
वाराणसी। गंगा महोत्सव के अवसर पर गंगा समग्र की जिला इकाई ने वाराणसी के शूलटंकेश्वर घाट, मारकंडेय महादेव घाट और मां वरुणा के रामेश्वर घाट पर दीप प्रज्वलित कर महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। यह आयोजन आगामी 4 नवंबर को सम्पन्न होगा। जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में राजातालाब के केपीएस लान में आयोजित बैठक में इस निर्णय पर सहमति बनी।
बैठक में गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक दिवाकर ने कार्यकर्ताओं को फरवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के कार्यकर्ता महासंगम की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने सभी आयाम प्रमुखों और खंड संयोजकों से 15 नवंबर तक संगठन की टोली का गठन पूरा करने का निर्देश दिया।
मीटिंग में गंगा भाग संयोजक चंद्र प्रकाश, जैविक कृषि आयाम के प्रांतीय प्रमुख रणदीप सिंह, गंगा वाहिनी आयाम प्रमुख धीरेंद्र यादव, हरहुआ खंड संयोजक जयप्रकाश दुबे, सेवापुरी खंड संयोजक रामाश्रय मौर्य और रामाश्रय पटेल शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।