वाराणसी : 7.71 लाख से हाईटेक होगी गंगा लैब, गंगाजल की गुणवत्ता की सटीक रिपोर्ट होगी उपलब्ध
वाराणसी। गंगाजल की गुणवत्ता की रिपोर्ट अब एकदम सटीक और जल्द उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने हाथ बढ़ाया है। संकटमोचन फाउंडेशन की गंगा लैब को 7.71 लाख से हाईटेक बनाया जाएगा।
एचपीसीएल के अधिकारियों ने शुक्रवार की शाम गंगा स्वच्छता, लैब अपग्रेडेशन और जागरुकता के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। शुक्रवार को तुलसीघाट स्थित संकटमोचन फाउंडेशन के कार्यालय में महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र और एचपीसीएल के डीजीएम दीपक राय ने एमओयू पर दस्तखत किए।
एचपीसीएल ने संकटमोचन फाउंडेशन की गंगा लैब को अपग्रेड करने, सफाई के लिए जागरुकता अभियान चलाने और गंगाजल की जांच के लिए 7.71 लाख रुपये का सहयोग दिया है। संकटमोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने बताया कि गंगा लैब में नियमित रूप से गंगाजल की जांच की जा रही है।
लैब अपग्रेड होने से गंगाजल के नमूनों की जांच सटीक और समय से मिल सकेगी। इसके साथ ही समय-समय पर कार्यक्रम के जरिये आमलोगों को भी गंगा की सफाई का प्रति जागरूक किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।