वाराणसी :  नागेपुर में किसानों में बंटा धान का निःशुल्क बीज, सिंचाई तकनीकी की दी जानकारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोक समिति व आशा ट्रस्ट की ओर से हेल्पिंग हैण्ड के सहयोग से प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम नागेपुर में रविवार को धान बीज की उन्नतशील प्रजाति दामिनी, दीपांजली और डीएनए शंकरी का 50 किसानों में नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान किसानों को जल संरक्षण के लिए बारिश के पानी का तालाब में संरक्षण, मेड़बंदी, सिंचाई तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई। 


लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने बताया कि छोटे किसानों की मदद के लिए नागेपुर में अपना बीज बैंक बनाया गया है। इसका संचालन महिला किसानों की ओर से किया जा रहा है। यहां से किसान एक बीज देकर दूसरी बीज प्राप्त कर सकते हैं। उहोंने किसानों को बताया कि धान की नर्सरी डालने के पूर्व बीज उपचार करके ही किसान नर्सरी लगाएं। इस अवसर पर सुनील मास्टर, रामधीरज भाई,अरविंद कुशवाहा विनोद, सोनी, अनीता, आशा, श्यामसुंदर, पंचमुखी, शिवकुमार, रानी, उषा, कलावती, मालती व सीता आदि मौजूद रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story