वाराणसी : पीएम के जन्मदिन पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रामनगर संवाददाता डा. राकेश सिंह की रिपोर्ट
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रामनगर किले के समीप नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने इसका उद्घाटन किया। शिविर में जांच, दवा वितरण, टीकाकरण एवं परिवार नियोजन सम्बन्धी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समाज को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने का अतुलनीय कार्य हो रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने कहा कि आम आदमी की स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं से पीएम बखूबी वाकिफ हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी पर कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क दवाएं प्राप्त की एवं दर्जनों बच्चों का निशुल्क टीकाकरण किया गया।
इस दौरान नंदलाल चौहान, सृजन श्रीवास्तव, महेश पटेल, चंद्रशेखर सिंह, डॉक्टर पवन दुबे, डॉक्टर अनुपम कुशवाहा ,श्वेत सिंह, कुलदीप सेठ, कमलकांत तिवारी, जय सिंह चौहान, गायत्री साहू, गोविंद मौर्य, बिंदु शुक्ला, ऋषभ सिन्हा, ममता देवी, प्रियंका सिंह प्रिया, शालिनी उपाध्याय, फिरोज आदि उपस्थित रहे। दूसरी तरफ भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि डॉ वीणा पांडेय रहीं। पीएम की दीर्घायु की कामना के लिए नगर में विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में आयुष मंत्री ने मरीजों को फल वितरण किया गया। इन कार्यक्रमों में मधुकर चित्रांश, डॉ अनुपम गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, शैलेंद्र किशोर पांडेय मधुकर, अशोक जायसवाल आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।