वाराणसी : सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से 8 जून से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण
वाराणसी। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से 8 जून से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारको को चीनी का वितरण भी किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण की जिला प्रशासन की ओर से मानीटरिंग की जाएगी, ताकि कोटेदार किसी तरह की गड़बड़ी न कर सकें।
जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने जनपद के अन्त्योदय कार्डधारक एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत गेहूं व चावल निःशुल्क तथा अन्त्योदय कार्डधारकों में मूल्य 54 में 03 किग्रा0 चीनी का 08 से 25 जून तक वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति अन्त्योदय कार्ड 35 किग्रा खाधान्न (14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल) की दर से निःशुल्क व प्रति अन्त्योदय कार्ड-03 किग्रा0 चीनी निर्धारित मूल्य रुपये 54 में तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा चावल) की दर से निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
उन्होने बताया कि चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नही रहेगी। इसलिए अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से चीनी प्राप्त करेंगे। वितरण की अंतिम तिथि 25 जून है और आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न व चीनी प्राप्त न करने वाले कार्डधारक वितरण की अंतिम तिथि को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान व चीनी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।