वाराणसी :  शहर की दो सीएचसी में होगी निशुल्क डायलिसिस, जल्द शुरू होगी सुविधा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहरी सीएचसी चौकाघाट और दुर्गाकुंड में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू होगी। दोनों अस्पतालों में छह-छह बेड के सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। डायलिसिस शुरू होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। 

दरअसल, जिले के कम अस्पतालों में ही किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। इसमें पैसा अधिक खर्च होता है। बीएचयू अस्पताल के नेफ्रोलाजी विभाग में डायलिसिस के लिए 20 बेड हैं। वहीं जिला और मंडलीय अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा है। हालांकि, दोनों जगह कम बेड होने से मरीजों को नंबर लगाकर इंतजार करना पड़ता है। बीएचयू में महीनों बाद नंबर आता है। 

लखनऊ की एक कंपनी ने सीएसआर के तहत मदद के लिए हांथ बढ़ाया है। कंपनी के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों संग मीटिंग की। डायलिसिस सेंटर के लिए जगह देखी गई। वहीं मानक के अनुसार जरूरतों को पूरा करने, उपकरण मंगाने, रखरखाव सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा के बाद जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story