वाराणसी : पीएम आदर्श गांव में निःशुल्क शिविर, मोतियाबिंद की हुई जांच, आंखों का होगा आपरेशन
वाराणसी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में मारवाड़ी अस्पताल गोदौलिया व लोक समिति के सहयोग से शनिवार को निःशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांवों के ग्रामीणों की आंखों की जांच कराई गई। इस दौरान मोतियाबिंद के लक्षण मिलने पर मारवाड़ी अस्पताल लाया गया। यहां मरीजों की आंखों का आपरेशन किया जाएगा।
शिविर में नागेपुर के साथ ही बेनीपुर, मेहदीगंज, हरसोस, कल्लीपुर, करधना, रखौना, कचनार व असवारी आदि दर्जनों गांवों से लगभग 90 लोगों ने अपनी आंख की जांच कराई। इसमें कमला, मुलती देवी, राजकुमार, सोनकली देवी, हिरावती देवी, पेंटी देवी, सुदामा आदि 17 लोगो में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। उन्हें जांच के बाद आपरेशन के लिए मारवाड़ी अस्पताल गोदौलिया लाया गया।
मारवाड़ी अस्पताल की तरफ से डाक्टर त्रिलोचन सिंह, अनिल कुमार प्रजापती और संग्राम ने आंखों की जांच की। कैंप को सफल बनाने में लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर, रामबचन, श्यामसुंदर, अनिता, सोनी, आशा, सरोज व शिवकुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।