वाराणसी : शेयर ट्रेंडिंग के नाम पर जालसाजों ने दिया झांसा, 9 लाख की चपत लगाई 

fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जालसाज लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सिगरा के सोनिया रोड अमर नगर कालोनी निवासी प्रदीप इसरानी को शेयर ट्रेंडिंग और आईपीओ के नाम पर 9 लाख रुपये की चपत लगा दी। भुक्तभोगी ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा द4ज कराया है। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति अपने आप को नारायन जिंदल बताकर उनसे मिला। उनका डीमैट अकाउंट खुलवाया। फिर, उनसे आईपीओ और ट्रेंडिंग के नाम पर 9 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में जमा करवाए। 

कुछ दिनों बाद प्रदीप को पता चला कि उन्होंने जिस खाते मे पैसा भेजा वह सही नहीं है। वहीं वह व्यक्ति भी सही नहीं, जो उनसे मिला था। भुक्तभोगी ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story