वाराणसी : एफपीओ टिकरी के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह को सर्वोत्कृष्ट सम्मान

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ, में आयोजित कृषि समारोह में वाराणसी के कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड, टिकरी, वाराणसी, को कृषि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद ने उत्कृष्ट कृषक उत्पादक संगठन सम्मान से नवाजा। यह सम्मान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह को प्रदान किया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषक उत्पादक संगठनों के उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना की। इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कृषक उत्पादक संगठन कृषि क्षेत्र में अनेकों उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इसमें कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन, किसानों की कृषि उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराना, दुग्ध उत्पादन क्षेत्र के किसानों हेतु मिल्क कलेक्शन सेन्टर की स्थापना कर पशुपालकों को दुग्ध का उचित मूल्य प्रदान करना, आदि कार्य शामिल हैं। 

एफपीओ (कृषक उत्पादन संगठन) की इस पहल से किसानों की आय में बृहद वृद्धि हुई है। साथ ही मशरूम का प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को प्रदान कर शशक्त, स्वावलंबी एवं कुपोषण को दूर करना है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story