वाराणसी :  मार्केंडेय महादेव धाम तक बनेगी फोरलेन सड़क, शासन ने प्रस्ताव को दी मंजूरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मार्कंडेय महादेव कैथी धाम तक 2.45 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनेगी। जून में भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। 56 करोड़ की लागत वाली इस सड़क का निर्माण इसी माह से शुरू होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग 29 से धाम तक फोरलेन सड़क निर्माण से श्रद्धालुओं को राहत होगी। 

लोक निर्माण विभाग ने मार्ग निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। मार्ग पर अवैध निर्माण चिह्नित कर लिए गए हैं। 35 अवैध निर्माण ध्वस्त कराए जाएंगे। मार्ग के निर्माण पर 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 26.97 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर बांटे जाएंगे। वहीं 2.60 करोड़ रुपये यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च होंगे। 

फोरलेन सड़क के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। पाथवे बनेगा और जलनिकासी नाली की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हरियाली के लिए पौधे भी लगाए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story