वाराणसी :  कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर, कालभैरव मंदिर से श्रद्धालुओं के आभूषण करते थे चोरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन महिलाओं समेत चार शातिर चोरों को पकड़ा। महिलाएं कालभैरव मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के आभूषण उड़ा देती थीं। पिछले दिनों चोरी की शिकायतों के बावजूद कोतवाली पुलिस हरकत में आई। पुलिस चोरों से पूछताछ के साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

कमिश्नरेट पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने भूतई इमली के पास से एक पुरुष व तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने वाले दर्शनार्थियों से चोरी किया गया दो मंगलसूत्र, 5 अदद बाली, दो कान का टप्स व चोरी की दो एन्ड्रायड मोबाइल और एक की पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। 

गिरफ्तार आरोपित बिहार के भोजपुर जिले के थाना बिहियां के बिहियां महथी माई कालोनी निवासी सोनू कुमार और अन्य तीन महिला चोरों ने बताया कि बिहार राज्य से सटे जिले बनारस, चंदौली इत्यादि जगहों पर मंदिर व रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं की चेन, कान की बाली व मोबाइल फोन की चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए सामान को चलते राहगीर को औने-पौने दाम पर बेचकर अपने घर को निकल जाते थे। कालभैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के आभूषण और सामान चोरी करने की बात स्वीकार की। 

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,  दारोगा पीयूष कुमार, रोशनी नरवरिया, कांस्टेबल शिवम भारती, अखिलेश कुमार, महिला कांस्टेबल अर्चना यादव शामिल रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story