वाराणसी : बदले हुए प्लेटफार्म से चलेगी महानगरी, दून समेत चार ट्रेनें, नौ मार्च तक ब्लाक
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर पहले फुट ओवरब्रिज के ध्वस्तीकरण कार्य के मद्देनजर शुक्रवार से नौ मार्च तक ब्लाक लिया गया है। प्लेटफार्म नंबर आठ पर ब्लाक के चलते महानगरी, दून एक्सप्रेस, बेगमपुरा, कोटा-पटना बदले प्लेटफार्म से चलेंगी।
कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि तीन मार्च को लाइन नंबर 11 पर ब्लाक के कारण सुल्तानपुर-वाराणसी एक्सप्रेस को बदले प्लेटफार्म से चलाया जाएगा। इसी तरह चार मार्च को प्लेटफार्म 10 पर ब्लाक के चलते यह ट्रेन बदले प्लेटफार्म से चलेगी। पांच मार्च को सद्भावना, साबरमती, ताप्ती गंगा, देहरादून-कोलकाता एक्सप्रेस, श्रमजीवी, हरिहर एक्सप्रेस और इंदौर-पटना बदले प्लेटपार्म से चलेगी। छह मार्च को पंजाब मेल 30 मिनट, रांची बनारस 42 मिनट, विभूति 15 मिनट और सद्भावना 40 मिनट विलंब से चलेगी।
उधना-दानापुर एक्सप्रेस को बनारस स्टेशन से दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा। सात मार्च को नई दिल्ली-रक्सौला, मरुधर, ताप्ती गंगा समेत अन्य ट्रेनों को बदले प्लेटफार्म से रवाना किया जाएगा। आठ मार्च को बनारस-बक्सर मेमू निरस्त रहेगी। ताप्ती गंगा को 80 मिनट रोकते हुए जीवनाथपुर से चलाया जाएगा। सद्भावना को 45 मिनट रोकते हुए वाराणसी सिटी से चलाया जाएगा। नौ मार्च को प्लेटफार्म नंबर पांच पर ब्लाक के कारण पंजाब मेल, गोरखपुर, एलटीटी, सारनाथ एक्सप्रेस को बदले प्लेटफार्मों से गुजारा जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।