वाराणसी : वरूणा जोन के चार उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिये कौन कहां गया
वाराणसी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरूणा जोन के चार उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। तीन उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं एक को थाने में तैनाती दी गई है।
वरूणा जोन में तैनात रहे अरूण कुमार सिंह को तरना चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार कैंट थाने में तैनात रहे नागेंद्र चौहान अर्दली बाजार चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। पंकज सिंह को शिवपुर थाने से चौकी प्रभारी चांदमारी के पद पर भेजा गया है। वहीं चौकी प्रभारी चांदमारी ब्रह्मदत्त मिश्रा का स्थानांतरण कैंट थाने में किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।