वाराणसी :  नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 5.10 लाख, चार पर मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नौकरी दिलाने के नाम पर 5.10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पैसों की मांग करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर कपसेठी थाने में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

कपसेठी के दिलावलपुर गांव के शिवम सिंह ने बताया कि अकेलवा गांव निवासी अनुज कुमार उसके घर आता था। उसने भरोसा दिलाया कि वह उसके छोटे भाई हर्षित सिंह को जौनपुर के एक इंटर कॉलेज में बाबू की नौकरी दिलवा देगा। इसने नाम पर 5.10 लाख रुपये लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। 

ऐसे में जब पैसा वापस मांगा तो अरविंद तिवारी, उसका भाई और पिता समेत चार लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि इस मामले में अरविंद तिवारी, शरद तिवारी, उपेंद्र तिवारी और अनुज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share this story