वाराणसी : उच्च शिक्षा राज्यमंत्री से मिले छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री, शैक्षणिक विषयों पर की चर्चा
वाराणसी। बापू भवन सचिवालय लखनऊ में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से अभाविप कार्यकर्ता व हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शुभम कुमार सेठ ने मुलाकात की। उन्हें श्री काशी विश्वनाथ का स्मृति चिह्न, प्रसाद और अंगवस्त्रम भेंट किया। उनके शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री ने आत्मीयतापूर्ण ढंग से बात की। वहीं पारिवारिक स्नेह दिया। इसके लिए उनका ह्रदय से आभार। इस दौरान संजय सेठ चन्दौली व गुलामे मुस्तफ़ा अमन खान, जेएन एंड. एसबी शिक्षक प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय पखनपुरा गाज़ीपुर भी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।