वाराणसी : कच्चा बाबा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जाल्हूपुर स्थित श्री कच्चा बाबा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। तीसरे दिन लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। विराट बिरहा दंगल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हुआ। 

नले

कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरुवार को रात भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फिल्म अभिनेता व प्रख्यात बिरहा गायक ओमप्रकाश यादव ने "गोकुला में जनमें कन्हैया त बाजेली बधाइयां नु हो--सोहर गीत व कजरी गीत "कृष्ण जनम लिहले जेल की कोठरिया, भादों की अन्हारिया में ना गाकर" बाहवाही लूटी तो वहीं वीर रस के बिरहा गायकी में अपनी पहचान बनाने वाले फ़िल्म अभिनेता व बिरहा गायक विजय लाल यादव ने आल्हा खण्ड से ऊदल और फुलवा रानी की वीर गाथा पर आधारित जौहरी छन्द "आल्हा ऊदल चले जिस राह पे, मौत भी अपनी राह बदल दे" सहित एक से बढ़कर एक धुन ताल के माध्यम से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। 

जनता की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहले दिन बलिया जनपद से पंहुचे कीर्तन गायक कुमार अर्जुन सहित क्षेत्र के एक दर्जन कीर्तन टीमों ने कीर्तन गायन किया उसके बाद भंडारा हुआ। जबकि दूसरे दिन लोकगीत गायक प्रीति पाल प्रयागराज व उपेन्द्र लाल के बीच जवाबी रोचक बिरहा मुकाबला हुआ। कार्यक्रम की देखरेख में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कमेटी, स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story