वाराणसी में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, शराब के नशे में की घटना को अंजाम देने की कोशिश
परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और अपने कृत्य के बारे में स्पष्ट बयान देने में असमर्थ था। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि आरोपी के खिलाफ परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज शुभेंदु दीक्षित ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में है और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी रिंकू मौर्य अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है और उसकी गतिविधियाँ पहले भी संदिग्ध रही हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार रातभर पुलिस चौकी के बाहर न्याय की उम्मीद में बैठा रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।